जीते जी बेटी का पिंडदान, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार का आयोजन
उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के घुड़ावन गांव में परिवार ने अपनी जीवित बेटी का पिंडदान कर किया अंतिम संस्कार का आयोजन।
उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का पिंडदान कर दिया। 16 मार्च 2025 की सुबह 10 बजे परिवार ने शोक पत्रिका छपवाकर समाजजनों को बुलाया और गोरनी कार्यक्रम के साथ शांतिभोज आयोजित किया।
दरअसल, घुड़ावन निवासी वर्दीराम गरगामा की पुत्री मेघा गरगामा अपने प्रेमी दीपक बैरागी (निवासी घिनोदा) के साथ भागकर शादी कर चुकी थी। जब मेघा ने पुलिस थाने में अपने परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया, तो आहत परिवार ने उसे मृत मानते हुए उसकी अंतिम क्रिया कर दी।
परिजनों ने पूरे विधि-विधान से पिंडदान किया और समाजजनों को भोज करवाकर बेटी से संबंध समाप्त करने का फैसला किया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और इसकी शोक पत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो देखें —