शनिश्चरी अमावस्या पर तैयारियों का जायजा: कलेक्टर ने किया त्रिवेणी घाट, शनि मंदिर और राम घाट का निरीक्षण

centralvoicenews

 

सेंट्रल वॉइस न्यूज़, उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह त्रिवेणी घाट, शनि मंदिर और राम घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

🔹 व्यवस्थाओं का अवलोकन:
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घाटों पर पानी की समुचित व्यवस्था, पेंटिंग, प्रकाश, साज-सज्जा और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम, जूता स्टैंड और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

🔹 सुरक्षा और यातायात प्रबंधन:
कलेक्टर  सिंह ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घाटों पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड और गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फायर सेफ्टी की पूरी तैयारी रखने को कहा। सुगम यातायात के लिए सड़क किनारे आवश्यक संकेतक, बैरिकेडिंग और पार्किंग स्थलों की लेवलिंग का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

🔹 अधिकारियों की उपस्थिति:
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

🔹 प्रशासन का लक्ष्य:
प्रशासन का उद्देश्य है कि शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित व व्यवस्थित माहौल में स्नान व पूजा-अर्चना कर सकें।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment