Ujjain News : कपास्या खली फैक्ट्री में आग लगी लाखों रुपए का हुआ नुक़सानफायर ब्रिगेड ने आग बुझाई

centralvoicenews


कपास्या खली फैक्ट्री में आग लगी
लाखों रुपए का हुआ नुक़सान
फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई

Ujjain | आज सुबह कपास्या खली बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आगजनी में लाखों रुपए की मशीन और माल जल गया। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

आगजनी की यह घटना आज सुबह मक्सी रोड स्थित उघोग पुरी में कपास्या खली बनाने वाली रमेश आईल फैक्ट्री में हुई। जहां अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।तब तक आग में लाखो रुपए की मशीनरी और रखा हुआ माल जल चुका था। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment