हार्वेस्टर में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर खाक
ग्राम लेकोड़ा में गेहूं की फसल में लगी आग, 2 बीघा फसल जलकर राख। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू।
उज्जैन जिले के ग्राम लेकोड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगभग 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
कैसे लगी आग?
घटना उस समय हुई जब किसान राजेंद्र चौधरी के खेत में हार्वेस्टिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर मशीन में अचानक तार सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी ने सूखी फसल को चपेट में ले लिया। तेज़ हवा के कारण आग ने तेजी से फैलकर पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने बुझाई आग
आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और लेकोड़ा, गोंदिया व लिम्बापिपलिया के लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सभी ग्रामीणों ने पानी, मिट्टी व कपड़ों से आग को बुझाने का प्रयास किया, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सका।
किसान को भारी नुकसान
इस आगजनी में किसान राजेंद्र चौधरी की करीब 2 बीघा की फसल पूरी तरह जल गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
निष्कर्ष
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि खेतों में मशीनों के उपयोग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए जाते। किसानों को ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए सरकार को विशेष योजनाएं बनानी होंगी, ताकि उनका परिश्रम और मेहनत बर्बाद न हो।