उज्जैन। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। 3 सितम्बर से जारी वर्षा के बाद 4 सितम्बर को जिले में 147 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस वर्षा काल का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
अतिवृष्टि से रामघाट सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। चिन्तामन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाउदखेड़ी ग्राम में एक शासकीय विद्यालय और एक स्कूल बस जलभराव में फँस गए, जिसमें कुछ शिक्षक और छात्र फँस गए थे।
सूचना मिलते ही जिला सेनानी संतोष कुमार जाट के निर्देशन में प्रभारी प्लाटून कमांडर पुष्पेंद्र त्यागी के नेतृत्व में 07 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम तुरंत मौके पर पहुँची।
ग्रामीणों ने कुछ छात्रों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाहर निकाल लिया था, लेकिन 06 शिक्षक विद्यालय में फँसे हुए थे।
एसडीईआरएफ टीम ने बोट की मदद से पानी के तेज बहाव के बीच दो स्कूलों के 06 शिक्षकों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि टीम के इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।