Mahakal News : केन्द्रीय मंत्री रेड्डी उज्जैन आयेंबाबा महाकाल के दर्शन कियेमन्दिर समिति ने किया सम्मान

centralvoicenews


केन्द्रीय मंत्री रेड्डी उज्जैन आयें
बाबा महाकाल के दर्शन किये
मन्दिर समिति ने किया सम्मान

उज्जैन। केन्द्र सरकार के केबिनेट मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।


Mahakal News


केन्द्र सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर पहुंचकर सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पंडित रमन त्रिवेदी द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया। दर्शन के बाद मन्दिर समिति की और से उप प्रशासक एस एन सोनी द्वारा श्री रेड्डी का सम्मान किया गया।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment