Karni Sena News : हरदा कांड को लेकर प्रदर्शनकरनी सेना ने निकाली रैलीमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

centralvoicenews

हरदा कांड को लेकर प्रदर्शन
करनी सेना ने निकाली रैली
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। हरदा में हुये लाठी चार्ज के विरोध में आज करनी सेना ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की गई।

बता दें कि पिछले दिनों हरदा में न्याय के लिए करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता घायल हुये थे । इस घटना का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। आज उज्जैन में भी क्षत्रिय समाज द्वारा रैली निकाल कर कोठी पैलेस पर धरना दिया गया। जिसमें में करनी सेना के अलावा अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की गई।करनी सेना के शैलेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि यदि शीघ्र ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो भोपाल में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

 

वीडियो देखें — 

इंस्टाग्राम से जोड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें –

https://www.instagram.com/reel/DMPucQsRhuW/?igsh=MTFoZzhhdzhkMzFodQ==

 

यूट्यूब से जुड़ने के लिए –

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment