GRP Police: जीआरपी पुलिस की अनूठी पहलभरोसे वाली सवारी योजना शुरूआटो रिक्शा में लगेगा क्यूं आर कोड़

centralvoicenews

03/12/2025

जीआरपी पुलिस की अनूठी पहल
भरोसे वाली सवारी योजना शुरू
आटो रिक्शा में लगेगा क्यूं आर कोड़

उज्जैन । जीआरपी पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से उज्जैन में भरोसे वाली सवारी सेवा शुरू की जा रही है।जिसका आज विघिवत शुभारंभ किया गया ।

इन्दौर में मिली सफलता के बाद भरोसे वाली सवारी आटो सेवा उज्जैन में भी शुरू की जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले यात्री खासकर महिलाएं सुरक्षित और और सुविधा पूर्वक सफर कर सकेंगी। आज शाम को रेल्वे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना परिसर में योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उज्जैन डीआईजी नवनीत भसीन, रेल्वे डीआईजी पंकज पांडे और रेल्वे एसपी पद्माविलोचन शुक्ल बतोर अतिथि मौजूद थे। जिन्होंने आटो रिक्शा पर कयूआरकोड लगा कर योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीटीएस एस पी मनीषा पाठक ,ईडब्लूओ एसपी समर वर्मा, रेल्वे डीएसपी ज्योति शर्मा एवं आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव मौजूद थे। रेल्वे एसपी पद्माविरलोचन शुक्ला ने बताया कि भरोसे वाली सवारी योजना के तहत आटो चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया। इसके बाद इनके आटो रिक्शा पर विशेष कयूआरकोड कोड लगाया जायेगा। यात्री इस कोड को स्कैन कर आटो चालक की पहचान और वाहन का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Comment