उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील में गडरोली फंटे के पास देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बिछड़ोद से गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए लेकर जा रही जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस अचानक पलट गई। हादसे में मौके पर ही महिला की डिलेवरी कराई गई। आशा कार्यकर्ता और साथ मौजूद महिलाओं ने मिलकर सुरक्षित प्रसव करवाया।
ड्राइवर के अनुसार, एम्बुलेंस के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के समय बारिश भी हो रही थी। हादसे के बाद प्रसूता को दूसरी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया पहुंचाया गया।
बीएमओ डॉ. अनुज शाल्य को सूचना मिलते ही उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर प्रियांक चौहान को तुरंत निर्देश दिए। अस्पताल में मां और नवजात का उपचार किया गया और दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
घटना के समय एम्बुलेंस में गर्भवती महिला, उसकी मां और आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं। हादसे में महिला की मां को चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुबह उज्जैन रेफर कर दिया गया।