Ujjain News : थाना इंगोरिया पुलिस ने नकबजनी व विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

centralvoicenews

08/09/2025

10 आरोपी गिरफ्तार, करीब 8.5 लाख का माल बरामद

उज्जैन। थाना इंगोरिया पुलिस ने एक सक्रिय चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 8 लाख 50 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है, जिसमें एल्युमिनियम तार, नगदी, शराब और लोडिंग वाहन शामिल हैं।

मामला

क्षेत्र में बीते दिनों लगातार विद्युत तार, डीपी से ऑयल, नकबजनी व मंदिर चोरी की घटनाएँ हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। अनुविभागीय अधिकारी एम.एस. परमार के मार्गदर्शन में इंगोरिया पुलिस ने टीम गठित की।

07.09.2025 को मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बनबना फंटे पर एक लोडिंग वाहन पकड़ा, जिसमें चार आरोपी व 60 लीटर अवैध शराब मिली। पूछताछ में आरोपियों ने कई विद्युत तार चोरी और मंदिर चोरी की वारदातें कबूल कीं।

आरोपियों से बरामद

  • टाटा इन्द्रा लोडिंग वाहन (नीला रंग)

  • 60 लीटर शराब (दो केनो में)

  • नगदी ₹7,000

  • 02 क्विंटल एल्युमिनियम तार
    कुल माल कीमत – लगभग ₹8.5 लाख

गिरफ्तार आरोपी

  1. अशोक पिता बहादुर (24) नि. संडावदा

  2. सुनील पिता मदनलाल (23) नि. संडावदा

  3. विनोद पिता बाबूलाल (24) नि. जलवाल

  4. भरत पिता बापुलाल (45) नि. जलवाल

  5. बलराम पिता दशरथ (20) नि. संडावदा

  6. रोहित पिता बाबूलाल (18) नि. संडावदा

  7. अजय पिता गणपत (29) नि. खाचरौद

  8. घनश्याम पिता लालु (25) नि. संडावदा

  9. जितेन्द्र पिता कनीराम बागरी (28) नि. संडावदा

  10. बगदीराम पिता मांगीलाल बांछड़ा (55) नि. पिपलिया रुंडी, नीमच

पुलिस टीम की भूमिका

गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल गवरी सहित उनि एम.एल. रावत, नानकराम पटेल, राजेन्द्र सिंह तोमर, सउनि कनीराम डिंडोर, दिनेश निनामा, दिनेश डोडियार, प्रआर अखिल शुक्ला, नरेन्द्र सिंह परिहार, सरदार सिंह बरते, शिवकांत पांडे, भोजराज परमार, संदीप बामनिया, हरीश चौहान व सैनिक राकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

निष्कर्ष

Leave a Comment