Ujjain News : मंडल अभिभाषक संघ चुनावमतदान के लिए लगी कतारेंपरिणाम शाम को होंगे घोषित

centralvoicenews

07/04/2025

  • मंडल अभिभाषक संघ चुनाव
  • मतदान के लिए लगी कतारें
  • परिणाम शाम को होंगे घोषित

उज्जैन । मंडल अभिभाषक संघ चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बार कुल ‌36 उमीदवार चुनाव लड रहे हैं।जिनका भविष्य मत पेटी में कैद हो गया है। चुनाव परिणामों की घोषणा देर शाम तक कर दी जायेगी।

शहर की सबसे प्रतिष्ठित संस्था मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ जो 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान 1621 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं मतदान करने के लिए अभिभाषकों की लंबी कतारें लगी रहीं। दोपहर 12 बजे तक 25 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक सुभाष यादव और प्रकाश डाबी मौजूद थे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक अजय गिरिया ने बताया कि मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और परिणाम देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे।

वीडियो न्यूज़ देखे —

Leave a Comment