Ujjain Police: महिला कांस्टेबल आरती पाल को अंतिम विदाई, गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई श्रद्धांजलि

centralvoicenews


महिला कांस्टेबल का अन्तिम संस्कार
गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया गया
कई बड़े पुलिस अधिकारी हुए शामिल

उज्जैन। कार हादसे में जान गंवाने वाली महिला कांस्टेबल आरती पाल का आज़ पूरे सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उन्हें गार्डन ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।

शनिवार को बड़नगर रोड़ स्थित बड़े पुल से एक कार नदी में गिर गई थी। हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा और महिला कांस्टेबल आरती पाल की दुखद मौत हो गई थी। मंगलवार को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान महिला कांस्टेबल आरती पाल का शव बड़नगर रोड़ पर बड़े पुल के पास से कार में फंसा हुआ मिला था। शाम को पोस्टमार्टम के बाद आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ चक्र तीर्थ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया और पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।इस दौरान आईं जी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर रोशन सिंह सहित पुलिस अधिकारियो और पुलिसकर्मियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर महिला कांस्टेबल आरती पाल कों पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment