उज्जैन। शिप्रा नदी हादसे में लापता चल रही महिला आरक्षक आरती पाल का शव और कार आज बरामद कर ली गई।
शनिवार रात हुए इस दर्दनाक हादसे में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल की मौत हो गई।
शनिवार रात 9 बजे शिप्रा नदी के बड़े पुल से कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी।
रविवार सुबह थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मिला।
सोमवार शाम सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर बरामद हुआ।
आज महिला आरक्षक आरती पाल का शव कार के अंदर मिला।
रेस्क्यू के दौरान कार को घटनास्थल के पास से क्रेन की मदद से निकाला गया। कार की पीछे वाली सीट पर आरती पाल का शव बरामद हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन – 68 घंटे चला संघर्ष
➡️ रेस्क्यू में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम व स्थानीय गोताखोरों की टीम लगी रही।
➡️ नदी का तेज बहाव, मिट्टी व मटमैला पानी होने से रेस्क्यू दल को लगातार कठिनाइयाँ आईं।
➡️ खुद एसपी प्रदीप शर्मा पूरे समय मौके पर मौजूद रहे।
अधिकारियों की भावनाएँ
जैसे ही कार और महिला आरक्षक का शव बाहर निकाला गया, वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों की आँखें नम हो गईं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने इसे बेहद दुखद हादसा बताते हुए कहा –
“हमारे तीन साथी गुमशुदा बच्ची की तलाश के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।”