उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने आज शिप्रा नदी स्थित बड़े पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सुरक्षा एवं सहायता के निर्देश
-
पुल पर चौबीसों घंटे पुलिस बल की सतत तैनाती रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में आमजन को तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके।
-
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास प्राथमिक उपचार किट एवं लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे।
-
पुलिस टीम द्वारा नियमित पेट्रोलिंग और सतत निगरानी की जाएगी, साथ ही आमजन को सुरक्षित एवं व्यवस्थित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
यातायात एवं रेस्क्यू व्यवस्था
-
यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
-
वर्षा एवं बाढ़ जैसी आपात परिस्थितियों में रेस्क्यू कार्यवाही हेतु पुलिसकर्मियों को रस्सी , टॉर्च और वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जाएंगे।