Ujjain News : नीलगंगा क्षेत्र के संजय नगर में युवक की लाठी से पीटकर व चाकुओं से गोदकर की गई हत्या,

centralvoicenews

03/09/2025

  • नीलगंगा क्षेत्र के संजय नगर में युवक की लाठी से पीटकर व चाकुओं से गोदकर की गई हत्या,
  • घायल काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा, ज्यादा खून बहने से हुई मौत,
  • शराब के नशे में रिश्तेदारों और क्षेत्र वासियों के दे रहा था गाली, रिश्तेदारों ने ही उतारा मौत के घाट,

उज्जैन | नीलगंगा थाना क्षेत्र के संजय नगर में मंगलवार शाम 40 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर व लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद युवक गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा रहा, जिससे उसका काफी खून सड़क पर बह गया। ई-रिक्शे में डालकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दरअसल नीलगंगा थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाला गोलू मजदूरी करता था। आपसी विवाद में हुई हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार वालों ने बताया कि गोलू के रिश्तेदार सागर और संतोष ने चाकू से हमला किया। हमला करने के बाद दोनों भाग निकले, वहीं आरोपी का परिवार भी घर छोड़कर चला गया। पुलिस दोनों हमलावरों की तलाश कर रही है।

फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था और सुबह से नशे में गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस के अनुसार, परिजन के बयान और जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। आरोपियों ने गोलू के गले, पेट और सिर पर चाकू से कई वार किए हैं। मामले की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। मृतक सब्जी बेचता था।

Leave a Comment