Dewas News : कार बाइक के आमने सामने टक्कर, एक्सीडेंट में एक की मौत कार जलकर हुई ख़ाक

centralvoicenews

देवास |  जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र मैं पूंजापुरा से उदय नगर के बीच जंगल में सिंगल रोड पर चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगो की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई दो को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव के अनुसार चार पहिया वाहन एवं मोटरसाइकिल के आमने-सामने टकराने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गए है। चार पहिया वाहन में गैस किट लगा था आमने-सामने टक्कर भयंकर थी इस कारण चार पहिया वाहन में आग लग गई चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गया चार पहिया वाहन में पति-पत्नी एक बच्चा बैठा हुआ था जो सुरक्षित बाहर निकल गए।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment