Ujjain: महाकाल का घ्वज चल समारोह रंग पंचमी पर निकलेगा कई झांकियां होगी शामिल

centralvoicenews

17/03/2025

  • महाकाल का घ्वज चल समारोह
  • रंग पंचमी पर निकलेगा
  • कई झांकियां होगी शामिल

Ujjain । रंग पंचमी पर महाकाल का घ्वज चल समारोह घूम घाम के साथ निकाला जायेगा। जिसमें म प्र के अलावा दूसरे राज्यों की कई झांकियां शामिल होंगी।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने आज मिडिया के साथ बातचीत में बताया कि प्रतिवर्ष रंग पंचमी के मौके पर महाकाल का घ्वज चल समारोह निकाला जाता है। यह परम्परा अनादि काल से चली आ रही है।इसी के चलते इस साल भी रंग पंचमी पर महाकाल का घ्वज चल समारोह घूम घाम के साथ निकलेगा।जो शाम को मन्दिर से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः मन्दिर आकर समाप्त होगा। इस बार चल समारोह में मघ्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र की आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। आपने बताया कि चल समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Leave a Comment