Crime News : महाकाल पुलिस कों मिलीं सफलतावाहन चोर गिरोह गिरफ्तारचोरी की चार बाइक जब्त

centralvoicenews


महाकाल पुलिस कों मिलीं सफलता
वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार
चोरी की चार बाइक जब्त

उज्जैन। पुलिस ने वाहन चुराने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफतार किया है जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।इनके पास से चोरी की चार बाइक जब्त की गई है।

महाकाल पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वाइन चुराने की वारदात करते हैं। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जों की नाबालिग है। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि इनके पास से चोरी की चार बाइक जप्त की गई है।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment