खाचरौद में बढ़ते लव जिहाद के विरोध में सर्व हिंदू समाज की महापंचायत में लोग एकत्रित हुए

centralvoicenews

उज्जैन | नागदा खाचरौद नगर व आसपास गांव में बढ़ते लव जिहाद के विरोध में सर्व हिंदू समाज की महापंचायत खाचरोद में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए

नागदा खाचरोद नगर व आसपास गांव में इन दिनों बढ़ते लव जिहाद के विरोध में आज सर्व हिंदू समाजन में जन आक्रोश में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए आएदिन हर बार इस तरह की घटना सामने आती रही थी उसकी को लेकर सर्व हिंदू समाजन व दीव प्रजलित अथिति परिचय हिंदू रत्न स्वामी 1008 आनंद गिरि महराज पंच मुखी हनुमान मंदिर आडवाणीया आश्रम केदास्वर सैलाना व रामा अनुराग जी महाराज संयोजक हिंदू पंचायत रामद्वारा धाम खाचरोद एवं हिंदू जागरण मंच के मुख्य अतिथि प्रांत संयोजक भेरू लाल टॉक नागदा हिन्दू जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य नेपाल सिंह डोडिया,मोहित जी सेंगर हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक इंदौर संघ, विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री मोहन सिंह राठौर नागदा, कार्यक्रम संचालन हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक गोपाल पाटीदार, कार्यक्रम आधार विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ओजैश सोलंकी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी sdop आकांशा बिछौठे थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया सभी पुलिस प्रशाशन व हज़ारों की संख्या में सभी सर्व हिंदू समाजन लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment