Pahalgam Attack : उज्जैन पुलिस को 22 पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मिला, जो पिछले कई सालों से उज्जैन में रह रहे

centralvoicenews
  • भारत की पाकिस्तान पर स्ट्राइक
  • पाकिस्तान भारत छोड़ो
  • उज्जैन में है 22 पाक नागरिक

उज्जैन | पुलिस को 22 पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मिला है, जो पिछले कई सालों से उज्जैन में रह रहे हैं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर यह निर्देश दिया है जिसके बाद उज्जैन में पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर वीजा और पासपोर्ट समेत खुफ़िया विभाग की फाइलें खंगाली जा रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं। इनमें जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में चार, महाकाल थाना क्षेत्र में दो, खाचरौद में एक, पंवासा में एक, महिदपुर में चार, चिमनगंज में चार, नीलगंगा में चार और बड़नगर में दो के रहने की जानकारी मिली है। इनमें मुस्लिम 12लोग और सिंधी समाज के 10 दोनों समुदाय के लोग हैं। जिसने 18 महिलाये 2पुरुष 2 बच्चे शामिल हे,हालांकि, सरकार की ओर से फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा वालों को बाहर निकालने के निर्देश नहीं मिले हैं।

वही इस पूरे मामले को लेकर उज्जैन सांसद एसपी से मिले सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया की हमारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने निर्देशित करा है कि जो भी पाकिस्तानी यहाँ पर है टेंप्रेली वीजा पर या स्वास्थ्य वीजा पर आए थे उनको यहां से वापस पाकिस्तान भेजा जाए उसी संभव में आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल हम दोनों पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा जो से चर्चा की इसके अलावा सांसद ने बताया की महाकाल बड़ा तीर्थ यहां पर प्रतिदिन लाखो लोग दर्शन करने आते है तो उनकी सुरक्षा के विषय में में भी हमने एसपी से बात की है

Share This Article
By centralvoicenews Official of Central News (Regional News Chanel M.P. )
Follow:
Official Of Central News ( Regional News Chanel Μ.Ρ.)
Leave a comment