बहुचर्चित एवं सनसनीखेज सिर कटी लाश के मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला सत्र न्यायालय नागदा ने हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों को सुनाई सजा

बहुचर्चित एवं सनसनीखेज सिर कटी लाश के मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला सत्र न्यायालय नागदा ने हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों को सुनाई सजा

उन्हेल |  बहुचर्चित एवं सनसनीखेज सिर कटी लाश के मामले में सुनवाई करते हुए अपर जिला सत्र न्यायालय नागदा ने हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों को सुनाई सजा। जिसमें मुख्य आरोपी राजेश नाथ को उम्रकैद एवं उसके भाई अर्जुन नाथ को 07 वर्ष की सजा सुनाई गई एवं अन्य दो आरोपीयो को बरी किया गया वहीं इस मामले में महिला आरोपी अभी भी फरार बताई जा रही है।


दरअसल उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र के जियाजी गढ़ गांव में वर्ष 2018 सड़क किनारे एक सिर कटी लाश मिलने का मामला सामने आया था। जिससे कि आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद उन्हेल पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में छानबीन शुरू की । शुरूवात में परिजन द्वारा मृतक के पहने कपड़े और समीप मिली बाइक के आधार पर सिर कटी लाश को गांव के ही निवासी राजेश नाथ के रूप में बताया जा रहा था। परंतु पुलिस की गहन जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए  बताया था कि मृतक राजेश नाथ नहीं बल्कि राजेश नाथ द्वारा मजदूरी के लिए लाया गया अन्य युवक था जिसको राजेश नाथ और उसकी प्रेमिका फोरिबाई एवं उनके अन्य साथियों द्वारा हत्या करने के लिए उज्जैन के छतरी चौक से लाया गया था। राजेश नाथ द्वारा मजदूर  यवक को खेत में दवाई छिड़कने की बात करके लाया गया था वही राजेश नाथद्वारा अपने सहयोगी के साथ मृतक मजदूर को शराब पिलाकर उसकी गला काट कर हत्या कर दी थी। और मृतक का शव सड़क किनारे रख उसका सिर अन्य जगह जमीन में दफना दिया था। जिसका सिर कुछ दिनों बाद तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर एवं थाना प्रभारी एमआर रोमड़े द्वारा बगैर सर की लाश मिलने वाले  स्थान से कुछ दूरी पर आरोपियों के बताए गए निशानदेही से जमीन के अंदर से बरामद किया था। ऐसा कर कर राजेश नाथ और प्रेमिका म्रतक मजदूर को राजेश नाथ का नाम देकर खुद फरार होना चाह रहे थे ओर उनकी प्रेम कहानी को आगे बढ़ाना चाहते थे ।राजेश नाथ द्वारा अपनी पत्नी ओर अपने पहचान वाले के सामने अपने आपको म्रत साबित करना चाहता था। जिसके लिए उसने अपनी कद काठी के मजदूर को चुना था। ओर अपनी प्रेमिका फोरी बाई के साथ फरार होकर भागना चाहता था। इस पूरी साजिश में राजेश नाथ के भाई अर्जुन नाथ और प्रेमिका फोरी बाई  ओर अन्य दो आरोपी राहुल और संजय को भी  आरोपी बनाया गया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमे महिला आरोपी को जमानत मिलने के बाद से ही फरार बताया रहा है। वही इस मामले में न्यायालय द्वारा सुनवाई पूरी करते हुए हत्या के जुर्म में शामिल राजेश नाथ को उम्र कैद की सजा ओर अर्जुन नाथ को 07वर्ष कारावास सहित अर्थदंड से दंडित किया। मामले में अन्य दो आरोपी को कोर्ट ने बरी किया। मामले में एक महिला आरोपी फोरिबाई अभी भी फरार बताई जा रही है।