महिदपुर में टीआई को निलंबित करने के लिए करणी सेना ने थाने का किया घेराव, एसपी ने किया लाइन अटैच

- महिदपुर में टीआई को निलंबित करने के लिए करणी सेना ने थाने का किया घेराव
- एक दिन पहले प्रदर्शन के दौरान टीआई ने करणी सैनिकों से की थी मारपीट
महिदपुर | करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ टीआई द्वारा मारपीट करने के मामला गर्मा गया है। सैकडों की तादात में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महिदपुर पुलिस थाने का घेराव किया है। साथ ही टीआई दिनेश भोजक को निलंबित करने की मांग की है। हालाकि पुलिस थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भोपाल में हुए प्रदर्शन के समर्थन में एक दिन पहले करणी सेना ने शहर के बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक द्वारा करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई थी। लेकिन आज गुरूवार को एक बार फिर करणी सेना के कार्यकर्ता सैकडों की तादात में मैदान में उतर गए है। करणी सेना के कारण कार्यकर्ताओं ने राजपुत बोर्डिंग से पुलिस थाने तक रैली निकाली है। साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है। करणी सैनिकों ने पुलिस थाने का घेराव किया है। उनकी एक ही मांग है कि थाना प्रभारी दिनेश भोजक को निलंबित किया जाए। हालाकि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया है।
उज्जैन ब्रेकिंग
महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को एसपी ने किया लाइन अटैच।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं से मारपीट का मामला।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने दी जानकारी।