निगम ने फिर शुरू की पशुपालकों पर कार्रवाई

अवैध बाड़े तोड़े

निगम ने फिर शुरू की पशुपालकों पर कार्रवाई
अवैध बाड़े तोड़े

इंदौर |  प्रतिबंध के बावजूद इंदौर शहर की सीमा में पशु पाल रहे पशुपालकों के निर्माण गुरुवार को तोड़े गए। बीते कुछ समय में पशुपालकों ने अवैध रूप से बाड़े बना लिए थे और जानवरों को पालना शुरू कर दिया था। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को रिपोर्ट मिली थी कि इस वजह से शहर में गंदगी हो रही है। इन शिकायतों के बाद निगम कमिश्नर ने तत्काल जांच करवारकर इनके निर्माण को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए थे। उसी क्रम में ये कार्रवाई की गई।


पशुपालकों को लेकर बुधवार को एक बड़ी बैठक भी हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को निगम की टीम ने मौके पर जाकर इन अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। गुरुवार सुबह निगम अमले ने पहले पालदा में मंदिर के पास बने अवैध बाड़े को तोड़ा। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।


निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि सर्वे के आधार पर 30 से अधिक अवैध बाड़े चिन्हित किए हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर निगम ने इस कार्रवाई के लिए अपने सौ से अधिक कर्मचारियों को टीम को तैनात किया है।