बेंगलुरु में PM मोदी का दूसरे दिन मेगा रोड शो

बेंगलुरु में PM मोदी का दूसरे दिन मेगा रोड शो

बेंगलुरु | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में दूसरे दिन मेगा रोड शो किया. यह रोड शो लगभग 8 किलोमीटर लंबा रहा. पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू हुआ, जो कि ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड में खत्म हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े होकर लोगों ने फूल बरसाए. रोड शो के बाद पीएम का शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. पीएम नरेंद्र मोदी भगवान शिव के दर्शन के साथ ही अपने कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे. वे शाम 4.45 बजे मैसूर के नंजनगुडू स्थित श्री कंठेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने शनिवार को भी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले गए इस रोड शो को पूरा होने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा था.  

पीएम मोदी के रोड शो में स्थानीय लोग तरह- तरह की पोशाक में पहुंचे और डांस किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस रोड शो को लेकर खासा जोश देखने को मिला. लोग सड़क पर नाचते और खुशी मनाते दिखे.  बेंगलुरु में पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. रोड शो को लेकर प्रशासन और बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी. राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं.