Ujjain : SDRF ने करा रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक की बॉडी गिट्टी खदान से निकाली
उज्जैन | जिले के ग्राम गोगापुर स्थित गिट्टी खदान में ग्राम कानाखेड़ी के चार युवक शाम के समय नहाने गए थे। इस दौरान, राहुल पिता मांगीलाल पांचाल (उम्र 20 वर्ष) का पैर फिसलने से वह खदान के पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही महिदपुर DRC को सूचित किया गया, जिसके बाद DRC प्रभारी सैनिक जोहर हुसैन और उनकी टीम ने लोकल गोताखोरों की सहायता से रात 11 बजे तक युवक की तलाश की। हालांकि, खदान की गहराई और रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू कार्य को रोकना पड़ा।
होमगार्ड एवं SDRF के जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अगली सुबह उज्जैन कार्यालय से SDRF की एक टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर सुश्री हेमलता पाटीदार के नेतृत्व में डीप डाइविंग सेट, अंडरवाटर सर्च एंड रेस्क्यू कैमरा, मोटर बोट और अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ महिदपुर के ग्राम गोगापुर भेजी गई।
DRC और SDRF की संयुक्त टीम ने गहन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें अंडरवाटर रेस्क्यू कैमरा का उपयोग कर सर्चिंग कार्य किया गया। घटनास्थल पर उपलब्ध बोरवेल कैमरा और SDRF के पास उपलब्ध अंडरवाटर रेस्क्यू कैमरा को जोड़कर एक नया कैमरा तैयार किया गया। इस कैमरे और टीम के अथक प्रयासों से तीन घंटे के भीतर ही युवक की बॉडी की लोकेशन पानी के अंदर पता चल गई। इसके बाद, डीप ड्राइविंग सेट की मदद से डाइवर ने बॉडी को बाहर निकाला।
महिदपुर में किए गए इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रशंसा होमगार्ड एवं SDRF के डायरेक्टर जनरल महोदय ने की है। इसी दौरान, लाल पुल पर एक अन्य व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद होमगार्ड और SDRF की संयुक्त टीम ने तुरंत वहां पर भी रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया।