कंठाल चौराहा से लेकर ढाबा रोड तक सभी व्यापारी अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटाए - महापौर
कंठाल चौराहा से लेकर ढाबा रोड तक सभी व्यापारी अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटाए- महापौर
महापौर ने किया सभी व्यवसायियो से किया निवेदन....
उज्जैन | कंठाल चौराहे से लेकर ढाबा रोड तक के समस्त व्यापारी अपना अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटाए इसी निवेदन के साथ आज महापौर मुकेश टटवाल ने व्यापारियों से निवेदन किया कि दुकान के बाहर का सामान स्वयं हटा ले आगामी पर्व एवं शाही सवारी व्यवस्था को लेकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्वेश्य एवं पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो महापौर ने सभी व्यवसायियों से निवेदन किया नगर निगम की रिमयूंवल गैग ने मुनादी कर दुकानदारों को समझाइश दी गई। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा रजत मेहता एवं अपर आयुक्त पवन सिंह उपायुक्त पी के सुमन गैग प्रभारी गोपाल बोयत मौजूद रहे