Ujjain Digital Arrest : सेठीनगर बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी पत्नी के साथ 51  लाख रुपए की सायबर ठगी का मामला सामने आया

Ujjain Digital Arrest : सेठीनगर बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी  पत्नी के साथ 51  लाख रुपए की सायबर ठगी का मामला सामने आया

उज्जैन | सेठीनगर के समीप स्थित छाया नगर में एक बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ 51  लाख रुपए की सायबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। सायबर अपराधियों ने एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर राकेश कुमार जैन और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर दो दिनों तक उन्हें अपनी बातों में उलझाकर धमकाया और डराया। इस दौरान, अपराधियों ने वृद्ध दंपत्ति के खातों से 51 लाख रुपए बंधन बैंक के एक खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

रकम ट्रांसफर होते ही अपराधियों ने इसे एक ही दिन में निकाल लिया। जब बैंक से उन्हें यह जानकारी मिली कि उनके खाते से 51 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। Digital Arrest पुलिस ने मामला जांच में लिया और पता चला कि अपराधियों ने खुद को फर्जी अधिकारी बताकर यह ठगी की। इस घटना के बाद मामला सायबर सेल को सौंप दिया गया है।

इस तरह की घटनाओं में सायबर अपराधी मुख्य रूप से वृद्ध और महिलाओं को निशाना बनाते हैं, जिन्हें वे अपनी बातों में फंसाकर जीवन भर की कमाई से वंचित कर देते हैं। ऐसे मामलों में अपराधी विभिन्न सरकारी विभागों और बैंकों के अधिकारी होने का दावा करके खातों की जानकारी मांगते हैं और ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं।