खबर: नकली दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

खबर: नकली दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

संवाददाता संदीप पांडला / उज्जैन | आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को, गश्त के दौरान और RA रेड में उप निरीक्षक योगेंद्र पटेल, कॉन्स्टेबल कमल सिंह और मनोज मीना, तथा एंटी हाकिंग टीम के SIPF मोहम्मद अयाज खान और HC धन सिंह मीना ने प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। यह व्यक्ति दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में घूम रहा था। 

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना नाम पारस सक्सेना बताया, पिता का नाम दुष्यंत सक्सेना, उम्र 24 वर्ष, निवासी शाहदरा, नई दिल्ली। उसने स्वीकार किया कि वह किसी सरकारी विभाग में कार्यरत नहीं है और दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी बाजार से खरीद कर पहनी है। 

उसके पास से एक फर्जी पहचान पत्र (जिस पर भारत सरकार गृह मंत्रालय का असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद लिखा था), एक काले रंग का नकली वॉकी-टॉकी, I KALL कंपनी का वॉकी-टॉकी जैसा मोबाइल फोन, पारस सक्सेना नाम का पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। 

उक्त संदिग्ध व्यक्ति और उसके सामान को अग्रिम उचित कार्रवाई के लिए जीआरपी उज्जैन को सौंप दिया गया है।