Ujjain news : एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस थाने में जहरीला पदार्थ खाया

Ujjain news : एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस थाने में जहरीला पदार्थ खाया
  • बदमाश ने थाने में जहर खाया
  • जिला अस्पताल में भर्ती
  • रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

    संवाददाता संदीप पांडला / उज्जैन | एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस थाने में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश ने पुलिस पर परेशान करने और रूपए मांगने का आरोप लगाया है।
     
    भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोशन उर्फ़ लड्डू ने कल रात पुलिस थाने में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। बदमाश के भाई का कहना है कि भैरवगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा रोशन को परेशान कर उस पर जिलाबदर की कार्यवाही निरस्त कराने के नाम पर तीस हजार रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा था।इधर भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल का कहना है कि बदमाश थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।जो इसके पहले भी पुलिस पर इस तरह के आरोप लगा चुका है और कल भी वह शराब के नशे में थाने आया था।