हिमाचल में 2 जगहों पर भूस्खलन, 12 लोगों की मौत

हिमाचल में 2 जगहों पर भूस्खलन, 12 लोगों की मौत

शिमला |  हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पर शिव बौड़ी मंदिर  पर भूस्खलन हुआ है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि 32-30 लोग मलबे में दबे हुए हैं.  शिमला के समरहिल के पास यह घटना पेश आई है. फिलहाल, ताजा जानकारी के अनुसार, 9 लोगों की मौत हो गई है और शव मलबे से निकाले गए हैं. इनमें दो बच्चे भी हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिव मंदिर में मलबे में दबने से नौ लोगों की मौत पुष्टी की है.

जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे के करीब यह घटना पेश आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर में लोग पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लैंडस्लाइड हुआ और ये लोग मलबे में दब गए हैं. बड़ी बात यह है कि यहां पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है और इस वजह से राहत बचाव शुरू हुआ है. फिलहाल, कोई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं.