कानवन पुलिस ने किया खिलेड़ी की डकैती का पर्दाफाश, सरदारपुर के निकले डकैत, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो ज़ब्त

कानवन पुलिस ने किया खिलेड़ी की डकैती का पर्दाफाश, सरदारपुर के निकले डकैत, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो ज़ब्त

संवाददाता विजय द्विवेदी \ धार | जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह जिला धार के निर्देशन में कानवन पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ज्ञात हो कि हाल ही में कानवन थाना अंतर्गत ग्राम खिलेड़ी में लुटेरो के एक गिरोह ने विगत दिनों 10 एवं 11 मार्च की रात्रि को खिलेड़ी के निवासी मिश्रीलाल पिता चम्पालाल के घर आधी रात्रि को शटर उचकाकर घर मे घुस कर धारदार हथियारों के दम पर मिश्रीलाल व परिजनों को बंधक बनाया बनाकर घर से 4.50 लाख रुपये की नगदी एवं घर मे रखे आभूषण को लूट कर फरार हो गए थे लुटेरो के इस कार्य को लेकर धार जिला पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी बदनावर श्शेरसिंह भूरिया , कानवन थाना प्रभारी  रामसिंह राठौर एव टीम ने इस लूट की घटना को लेकर 
अपराधियों की धरपकड़ शुरू की एवं महज 11 दिनों में ही इतनी बडी लूट का पर्दाफाश कर  अपराधी लुटेरे भुरू उर्फ रेहमान  42 वर्ष निवासी सरदारपुर थसोहेल पिता अफजल खान निवासी सरदारपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कई जुल्म कबूले |


उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बदनावर शेरसिंह भूरिया, कानवन टीआई रामसिंह राठौर, उनि राजेश चौहान, उनि सोहन सिंह कायत, सउनि मोहन जाट, प्र. आ. राजेन्द्रसिंह चौहान, प्र. आ. कुलदीप सिंह यादव, आरक्षक भगवती चौहान, आरक्षक संजय शिवहरे, आरक्षक बनेसिंह परमार, आरक्षक शाहरुख खान एवं क्राइम ब्रांच धार से प्रशांत चौहान एवं शुभम का विशेष सहयोग रहा