Ujjain : सनसनीखेज चोरी का खुलासा महिला सहित तीन गिरफतार लाखों रुपए नगद और जेवरात जब्त
सनसनीखेज चोरी का खुलासा
महिला सहित तीन गिरफतार
लाखों रुपए नगद और जेवरात जब्त
Ujjain | पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। जिन्होंने कोतवाली सहित शहर में अन्य जगह चोरी की वारदात करना कबूल किया है। इनके पास से लाखों रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं।
आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के निजातपुरा में रहने वाले खली व्यापारी के यहां हुई सनसनी खेज चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ओर फिंगर प्रिंट के सहारे दो शातिर चोर ओर उनकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान खली व्यापारी और शहर में अन्य तीन चार जगह चोरी करना बताया है। इनके पास से दस लाख रुपए नकद और पांच रुपए से अधिक के सोने चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशो का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। वहीं एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए का केश रिवार्ड दिया है।