Ujjain : सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू मकानों पर निशान लगायें 18 मीटर चौड़ी होंगी सड़क

Ujjain : सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू मकानों पर निशान लगायें 18 मीटर चौड़ी होंगी सड़क
  • सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू
  • मकानों पर निशान लगायें
  • 18 मीटर चौड़ी होंगी सड़क

Ujjain : नगर निगम ने आज से गाड़ी अड्डे से लेकर बड़े पुल तक मकानों पर निशान लगाने का काम शुरू कर दिया है। यहां पर 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जायेगी।

सिंहस्थ को देखते हुए शहर में कुछ मार्गो पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। जिसमें आगर रोड स्थित गाड़ी अड्डे से लेकर बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल वाला क्षेत्र भी शामिल है। आज से नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम की टीम ने आज सुबह गाड़ी अड्डे से सड़क की नपती कर मकानों पर निशान लगाने काम शुरू कर दिया। इस पूरे मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण की जद में साढ़े चार सौ मकान और कुछ धार्मिक स्थल आ रहे हैं। चौडीकारण हो जाने के बाद यहां पर 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। धार्मिक स्थल हटाए जाएंगे या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। नगर निगम झौन क्रमांक 2 के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने बताया कि फिलहाल निशान लगाने का काम किया जा रहा है टेंडर हो जाने के बाद चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। वहीं महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि यह सड़क 32 करोड़ रुपए की लागत से बनवायी जायेगी।