Ujjain : जगोटी से मिला नकली पुलिसकर्मी, 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपए ठगे

Ujjain : जगोटी से मिला  नकली पुलिसकर्मी, 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपए ठगे
  • गांव के युवक ने नकली पुलिसकर्मी बनकर 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपए ठगे,
  • गिरफ्तार नकली पुलिसकर्मी से वर्दी, एटीएम कार्ड, ₹25000 नगद बरामद,
  • ठगी की रुपयों से आरोपी ने 11 लाख का लोन चुकाया, ऐशो आराम व बाइक खरीदी,


उज्जैन |  पुलिस ने एक ऐसे आरोपों को गिरफ्तार किया है जो खुद अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से ठगी करता था। खास बात तो यह है कि नकली पुलिसकर्मी गांव का युवक है। उज्जैन जिले के राघवी थाने के गांव जगोटी का रहने वाला 28 वर्षीय विशाल उर्फ लखन शर्मा ने पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो को ठगना शुरू कर दिया। विशाल ने लोगों को नौकरी लगवाने, प्राधिकरण सीईओ से अपनी नजदीकी बात कर प्लाट दिलाना, इस प्रकार के झांसे देकर करीब 34 लाख 17 हजार रुपए ठग लिए। लगाए गए फरियादियों की संख्या करीब 14 बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की तो पता चला कि उसने पुलिस का फर्जी आईडी शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से बनवाया है । फोटो स्टूडियो संचालक को भी अब आरोपी बनाया जाएगा। आरोपी ने ठगी की घटना को पिछले दो सालों में अंजाम दिया। इस दौरान वह देवास में रहा। लोगों को प्रलोभन देने के लिए आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई। जिसमें वर्दी पहने हुए फोटो डालें। कुछ फोटो पुलिस की बंदूक के साथ भी डालें। जिससे लोगों को आसानी से झांसे में ले सके। जिस बंदूक के साथ आरोपी ने फोटो डाले वह उसी के किसी परिचित पुलिसकर्मी की बताई जा रही है। 

खास बात तो यह है कि आरोपी ने ठगी के रुपयों से अपना एक लोन चुकाया। इसके साथ ही बाइक खरीदी व ऐशो आराम में पैसा बर्बाद किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से बैंकों के एटीएम, 25000 रुपए नगद व पुलिस की वर्दी बरामद की है। अब आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।  इस घटना का खुलासा एसपी प्रदीप शर्मा ने सोमवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता लेकर किया।