Ujjain : "पुष्पा 2" के शेखावत के स्टाइल में एक पुलिस आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

Ujjain : "पुष्पा 2" के शेखावत के स्टाइल में एक पुलिस आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा

Ujjain | "पुष्पा 2" के शेखावत के स्टाइल में एक पुलिस आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उज्जैन जिले के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक रणवीर सिंह 1603 को देखा जा सकता है, जिन्होंने शेखावत के अंदाज में पुलिस की वर्दी पहनकर थाने की टैबल पर पैर रखकर वीडियो बनाया। इसमें वे पूरी तरह से गंजे होकर उसी अंदाज में दिख रहे हैं जैसे फिल्म में शेखावत का किरदार होता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है, जिसमें पुलिस की वर्दी और फिल्मी स्टाइल का अनोखा मेल देखा जा सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि एसपी प्रदीप शर्मा इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। क्या यह घटना पुलिस के अनुशासन और आचरण के लिहाज से किसी सख्त कदम की ओर बढ़ेगी?

समय के साथ यह मामला और भी गर्मा सकता है, और हम देखेंगे कि एसपी प्रदीप शर्मा क्या निर्णय लेते हैं।