रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुँचे उज्जैन,

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुँचे उज्जैन,
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुँचे उज्जैन,
  • महाकाल मन्दिर के गर्भगृह में पहुंचकर किया पूजन अर्चन,
  • पुजारी घनश्याम गुरु और आशीष गुरु ने करवाया विशेष अभिषेक,
  • प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल,  सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन व उषा ठाकुर भी साथ मे मौजूद,
  • मीडिया से चर्चा में रक्षा मंत्री ने कहा बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका जीवन धन्य हो गया,

उज्जैन, नए वर्ष की शुरुआत के पहले उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां VIP श्रद्धालुओं का भी आना लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी महाकाल मंदिर पहुंचे। नागझरी स्थित हेलीपैड से काफिला सीधे महाकाल मन्दिर पहुंचा। यहां उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज, विधायक अनिल जैन व उषा ठाकुर भी मौजूद रही। 

राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी व अन्य लोग नियमानुसार धोती और सोला पहनकर सीधे गर्भगृह में पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु और आशीष गुरु ने विशेष पूजन अर्चन कर अभिषेक कराया। इसके बाद सभी लोग नंदीहाल में बैठे जहां शिव आराधना की इस दौरान पुजारी ने मंत्र उच्चारण किया। 
पूजन और दर्शन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि भगवान महाकाल के दर्शन करूं। आज यह अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। मेरा जीवन धन्य हो गया।