Ujjain News : वीडियो बना कर ब्लेकमेलिग नौकरानी सहित तीन गिरफतार  लाखों रुपए नगद और जेवरात जब्त 

Ujjain News : वीडियो बना कर ब्लेकमेलिग नौकरानी सहित तीन गिरफतार  लाखों रुपए नगद और जेवरात जब्त 
  • वीडियो बना कर ब्लेकमेलिग
  • नौकरानी सहित तीन गिरफतार
  • लाखों रुपए नगद और जेवरात जब्त 

उज्जैन  | पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर मालिक को ब्लैकमेल करने वाली नौकरानी सहित उसकी रिश्तेदार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवरात जब्त किए गये हैं।

आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घर में झाडू पोंछा का काम करने नौकरानी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का अश्लील वीडियो बना लिया।जिसको वायरल करने की घमकी देकर वह पिछले दो-तीन साल से बुजुर्ग व्यक्ति को ब्लेक मेल कर रही थी। इस दौरान उसने तीन करोड़ से अधिक रूपए वसूल कर लिए। इस काम में उसकी बहन और मां  भी साथ दे रही थी। इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके घर की तलाशी के दौरान 45 लाख रुपए नकद और 55 लाख रुपए के जेवरात जब्त किए गए हैं। इस मामले में एसपी द्वारा पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का रिवॉर्ड दिया गया है।