पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह : दिल्ली के एम्स में ली आखरी सांस
India | देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह का निधन हो गया , आज गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था । हालांकि एम्स प्रशासन अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह रहा है। लेकिन इमरजेंसी विभाग के एक डॉक्टर का कहना है कि उन्हें अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। उधर, सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम अनाचक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली ।
92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एक अर्थ शास्त्री होने के साथ साथ देश के दो बार के प्रधानमंत्री भी रहे है वह कांग्रेस वरिष्ठ नेता थे है। मनमोहन सिंह एक भारतीय अर्थशास्त्री, शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने लगातार दो कार्यकालों (2004-09 और 2009-14) के लिए भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। सिंह ने विभिन्न संगठनों में प्रमुख पदों पर कार्य किया और अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने से पहले ही अपने काम के लिए कई सम्मान प्राप्त किए।