Ujjian | 400 चयनित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें हेलमेट वितरित किए गए

Ujjian | 400 चयनित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें हेलमेट वितरित किए गए

उज्जैन | प्रशांती ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में 400 चयनित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें हेलमेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन आवास फाइनेन्सियर्स लि., राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, आरटीओ उज्जैन परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और प्रशांती ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान, उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने सभी युवा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और उज्जैन ज़िले को लाइसेंस युक्त तथा दुर्घटना मुक्त बनाने की दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया कि बिना लाइसेंस वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनका लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।

यातायात उप अधीक्षक दिलीप सिंह परिहार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व पर उदाहरणों के साथ शिक्षित किया। यातायात पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विद्यार्थियों से अपने क्षेत्र में स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ सड़क संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की।

राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरत राज गुर्जर ने इस अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और बताया कि अब तक 90,000 सड़क सुरक्षा अग्रदूत तैयार किए जा चुके हैं और आवास फाइनेन्सियर्स लि. के सहयोग से 23,000 हेलमेट वितरित किए गए हैं। इस वर्ष 8,000 और हेलमेट वितरित किए जाने की योजना है।

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा ऑडिट, सर्वेक्षण और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा अंकेक्षक, दुर्घटना अन्वेषक और विश्लेषक के रूप में अवसरों के बारे में बताया।

आवास फाइनेन्सियर्स लि. के राज्य प्रमुख राजकुमार श्रीमाली और सेल्स प्रमुख संजय शर्मा ने युवा विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में देशभर में सक्रिय रूप से भाग ले रही है, और इस वर्ष के अंत तक 26,000 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाए जाएंगे।

कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से वाइस चेयरमैन अवनिश गुप्ता और प्राचार्य गुंजन यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज रजिस्ट्रार राहुल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी से सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की।

कार्यक्रम के समापन पर, सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक दी गई, साथ ही हेलमेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस टीम, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।