Ujjain News : महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, महिला कर्मचारी की मौत

Ujjain News : महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, महिला कर्मचारी की मौत

महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,
आलू छिलने की मशीन में फंसने से महिला कर्मचारी की मौत

Ujjain | जयसिंह पूरा क्षेत्र में स्थित महाकाल अन्न क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के केशव नगर निवासी 30 वर्षीय रजनी खत्री, जो एक आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी, की मौत हो गई। घटना के अनुसार, रजनी खत्री आलू छीलने की मशीन पर काम कर रही थी। इस दौरान उनका दुपट्टा मशीन के कटर में फंस गया, जिससे उनके गले में फंदा बन गया और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। साथ ही उनके सिर में चोटें भी आईं। महिला को तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में रोजाना बाबा महाकाल के भक्तों के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन होता है। मंदिर समिति और आउटसोर्स कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं। महिला सुबह काम पर आई थी और आलू छीलने का कार्य कर रही थी, तभी यह दुखद हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह अन्न क्षेत्र पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

जिला चिकित्सालय में पहुंचे एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वास्तविक तथ्यों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने के कारण महिला की मौत हुई।

एसडीएम ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Video play