कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब मामले में कलेक्टर ने कहा जल्द होगी एफआईआर

- वेयर हाऊस गड़बड़ मामला,
- कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब मामले में कलेक्टर ने कहा जल्द होगी एफआईआर,
- 12 हजार बोरियों में भूसा और डस्ट भी मिला,
- 3 करोड़ से अधिक के सरकारी गेहूं में गड़बड़ी का मामला,
- एसडीएम द्वारा की जा रही है जांच,
उज्जैन जिले में सरकारी गेहूं की हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं प्रशासन ने कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयर हाउस में रखा था। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक थी। अब वेयर हाउस से 16168 बोरी (50-50 किलो की) गायब है। वहीं करीब 12 हजार गेहूं की बोरियों में केवल डस्ट, भूसा और छानन भरा मिला। दरअसल घट्टिया तहसील के पानबिहार क्षेत्र के ग्राम बच्चूखेड़ी में श्री गौतम वेयर हाउस है। इसकी प्रोपाइटर लक्ष्मीबाई और संचालक कांग्रेस नेता विजय सिंह हैं। इस वेयर हाउस में प्रशासन ने वर्ष 2020-21 में खरीदा गेहूं अनुबंध के तहत रखा था, ताकि उसे कंट्रोल दुकान से वितरित करवाया जा सके या जरूरत के हिसाब से अन्य योजनाओं में उपयोग लिया जा सके।
यह वेयर हाऊस घट्टिया तहसील की खिलचीपुर शाखा के तहत आता है। शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने वेयर हाउस में रखे गेहूं की गुणवत्ता जो कि वर्तमान में अनाज उपयोग लायक है या नहीं यह चेक करने का आग्रह जिला स्तर के अधिकारियों से किया था। टीम जब वेयर हाउस पर निरीक्षण करने पहुंची तो इन्हें यहां गड़बड़ी की आशंका हुई थी। इसके बाद जांच के लिए टीम बनी। गुरुवार को एसडीएम राजाराम करजरे के नेतृत्व 8-10 अधिकारी जांच के लिए वेयर हाउस पहुंचे थे। इन्होंने मौके पर पंचनामा बनाया और वेयर हाउस को सील कर दिया। संभवतः टीम शुक्रवार तक जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप देगी।
मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें वेयरहाउस में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी शिकायत की जांच के लिए एसडीएम को भेजा गया। जांच रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, fir भी दर्ज करवाई जाएगी । आरंभिक तौर पर 15000 बोरियों का आंकड़ा मिला है परंतु निश्चित आंकड़ा जांच रिपोर्ट के बाद ही बता पाएंगे।