बड़ी खबर : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आग, 30 से अधिक झुलसे
![बड़ी खबर : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आग, 30 से अधिक झुलसे](https://centralvoice.in/uploads/images/2024/11/image_750x_67493e4298bd2.jpg)
खंडवा | गुरुवार रात एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मशाल जुलूस में आग भड़कने से 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। घटना घंटाघर के पास हुई, जब मशाल रखने के दौरान एक मशाल उल्टी हो गई। इससे उसमें डाला गया बुरादा और तेल आसपास की अन्य मशालों में फैल गया और आग लग गई। इस हादसे के कारण वहां भगदड़ मच गई, और लोग तेजी से भागने लगे।
घटना में झुलसे हुए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। खंडवा के एसपी मनोज राय ने बताया कि घायल लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जिनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। आग लगने की वजह से कई लोगों के चेहरे और हाथ झुलस गए।
यह घटना 28 नवंबर, 2009 को एटीएस जवान सीताराम यादव की हत्या की बरसी के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान हुई। इस हत्याकांड में कुछ आरोपियों ने भागते समय एक वकील और बैंक प्रबंधक की भी हत्या कर दी थी।