क्रिकेटर अक्षय पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई पहुंचे महाकाल मंदिर
- क्रिकेटर अक्षय पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई पहुंचे महाकाल मंदिर,
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल,
- नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती देखी,
- शिव आराधना में लिन दिखाई दिए,
उज्जैन | विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआइपियों का आना लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह भस्म आरती में भारतीय क्रिकेटर पहुंचे। यहां क्रिकेटर अक्षय पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई मुख्य तौर पर दिखाई । क्रिकेटरों ने नन्दी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। यहां करीब में 2 घंटे तक शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। इसके बाद गर्भगृह की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरन पुजारी ने बाबा महाकाल का दुपट्टा क्रिकेटरों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया। यहां अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। बाबा महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे।