पुलिस की सराहनीय पहल  284 गुम हुए मोबाइल लोटाये 52 लाख रुपए के है मोबाइल 

संवाददाता संदीप पांडला

पुलिस की सराहनीय पहल  284 गुम हुए मोबाइल लोटाये 52 लाख रुपए के है मोबाइल 

पुलिस की सराहनीय पहल 
284 गुम हुए मोबाइल लोटाये
52 लाख रुपए के है मोबाइल 
 
Ujjain | पुलिस ने गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। जिनकी कीमत करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

पुलिस ने गुम हुए लाखों रुपए के मोबाइल वापस लोटा कर लोगों की दीपावली मना दी। दरअसल पुलिस की आईटी और सायबर सेल में आम लोगों द्वारा मोबाइल फोन गुम हो जाने शिकायत दर्ज कराई जाती है। पुलिस के पास लगभग तीन सो से अधिक शिकायत पहुंची थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम 285 मोबाइल ढूंढ निकाले। एसपी प्रदीप शर्मा ने आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सभी मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। तो उनके चेहरे खिल उठे। एसपी ने बताया कि इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 52 लाख रुपए है।