अजाक्स का संभागीय सम्मेलन  प्रदेश पर से आये प्रतिनिधि रैली निकाल कर ज्ञापन दिया 

संवाददाता संदीप पांडला 

अजाक्स का संभागीय सम्मेलन  प्रदेश पर से आये प्रतिनिधि रैली निकाल कर ज्ञापन दिया 
  • अजाक्स का संभागीय सम्मेलन
  • प्रदेश पर से आये प्रतिनिधि
  • रैली निकाल कर ज्ञापन दिया 

    Ujjain | अजाक्स संगठन का संभागीय सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया गया। जिसमें संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर रैली निकाल कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

    अजाक्स संगठन द्वारा अपने अधिकारों को लेकर पिछले कई सालों से आन्दोलन किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक यह मांग पूरी नहीं की जा रही है। इस को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके चलते  अजाक्स संगठन ने फिर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते उज्जैन में प्रदर्शन किया। इस दौरान आज उज्जैन में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें संभाग भर के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस मौके पर रैली निकाल कर कोठी पैलेस पहुंच कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सोपा गया। अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ आर एल परमार ने बताया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।