Ujjain : सनसनी खेज लूट का खुलासा महिला निकाली मास्टर माइंड लाखों रुपए के जेवरात जब्त
- सनसनी खेज लूट का खुलासा
- महिला निकाली मास्टर माइंड
- लाखों रुपए के जेवरात जब्त
Ujjain | पुलिस ने सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लूट की मास्टर माइंड फरियादी की महिला मित्र निकाली। इनके पास से पिस्टल और लाखों रुपए के जेवरात जब्त किए गए हैं।
आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए बताया कि कल रात को नागदा बायपास रोड पर एक महिला और उसकी दोस्त के साथ लूट की वारदात हुई थी।दो बदमाशों ने पिस्टल और चाकू अड़ा कर लाखों रुपए के सोने के जेवरात लूट लिये थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर ढांचा भवन में रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ के बाद श्रीकृष्ण कालोनी में रहने वाली इनकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपनी फरियादी महिला मित्र को लूटने की योजना बनाई थी। एसपी ने बताया कि इनके पास से लाखों रुपए के जेवरात और पिस्टल सहित एक बाइक जब्त की गई है। बदमाश पकड़े जाने के दौरान भागने के प्रयास में गिरकर घायल भी हुए हैं।