उज्जैन पुलिस द्वारा त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च

 उज्जैन पुलिस द्वारा त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च

 उज्जैन पुलिस द्वारा त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च

उज्जैन |  पुलिस ने आगामी त्योहारों और पर्वों के मद्देनजर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एक फ्लैग मार्च किया है। यह मार्च शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील के साथ निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, आगामी त्योहारों जैसे डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, और गणेश विसर्जन को बिना किसी विघ्न के शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। इसमें शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना जीवाजीगंज, थाना चिमनगंज, थाना भेरूगढ़, थाना पंवासा, थाना महाकाल, थाना खाराकुआ, थाना कोतवाली, थाना माधवनगर, थाना देवासगेट, थाना नीलगांगा, थाना नानाखेड़ा, थाना नागझिरी, थाना चिंतामन और पुलिस लाइन के बल शामिल हुए।

इस फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से अपील की गई कि वे पर्व और त्योहारों के दौरान शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखें, पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। 

साथ ही, किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति और कानून व्यवस्था का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करने की सलाह दी गई। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणियों से बचने, पोस्ट को किसी को अग्रेषित न करने, और पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने से बचने की भी हिदायत दी गई। लोगों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना संबंधित थाने या डायल 100 को देने की समझाइश दी गई।