नोट वाले गणेश जी  11 लाख रुपए से सजाया पंडाल  श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी 

नोट वाले गणेश जी  11 लाख रुपए से सजाया पंडाल  श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी 

उज्जैन में नोट वाले गणेश जी

11 लाख रुपए से सजाया पंडाल

श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी 

उज्जैन |  पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजाया है।  जहां दर्शन करने आने वालों की भीड़ उमड़ रही है। यह सजावट तीन दिन के लिए की गई है । जिसमें भगवान गणेश को अर्पित किए गए नोटों में 10 से लेकर 500 रुपए तक के नोट शामिल हैं।
 
रतलाम में लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर तज्जैन के गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए के फ्रेश नोटों से सजाया गया है। इतनी नकदी रकम पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल में तीन दिन के लिए अर्पित की है। पिछले आठ वर्षों से सराफा यूथ फेडरेशन द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। ऐसे में इस बार अन्य मंदिरो की तर्ज पर गणेश पंडाल को सजाने का विचार आया तो  6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किये और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए। जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपए से पूरे पंडाल सजा दिया। गणेश जी का पंडाल पटनी बाजार की सड़क पर बना हुआ है। पंडाल पूरी तरह से खुला है। जहां पर 11 लाख रुपए पंडाल में लगे हुए है। ऐसे में रुपए की सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी रखे गए है । जो 12-12 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे है। साथ ही 4 कैमरे गणेश पंहाल पंहाल में और 32 कैमरे पटनी बाजार के अलग अलग दुकानों पर लगे, जिससे पंडाल की सुरक्षा की जा रही है। यह सजावट तीन दिन के लिए की गई है।

video play