साइबर जागरूकता अभियान की कड़ी में राज्य साइबर सेल, बैंक भी जुड़े
उज्जैन | साइबर जागरूकता अभियान की कड़ी में राज्य साइबर सेल, उज्जैन प्रभारी निरीक्षक आर.डी.कानवा, स.उ.नि. हरेंद्रपाल सिंह व प्रधान आरक्षक कमलाकर उपाध्याय द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, नागझिरी स्थित आंचलिक कार्यालय में 50 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध संबधी जानकारी, सुरक्षा के उपाय व बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया व विशेष तौर पर डिजीटल अरेस्ट, फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, आनलाइन टास्क फ्रॉड (टेलीग्राम) के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैंक ऑफ इंडिया के आँचलिक महाप्रबंधक कृष्णबिहारी लाल व बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यलय के सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राकेश पंचेरिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।