धर्म परिवर्तन का अनोखा मामला शासकीय दस्तावेजो से हुआ धर्म परिवर्तन का खुलासा

धर्म परिवर्तन का अनोखा मामला शासकीय दस्तावेजो से हुआ धर्म परिवर्तन का खुलासा

उज्जैन,

पति की बगैर सहमति से पुलिस अधिकारी पत्नी ने नाबालिग पुत्र का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाया,

शासकीय दस्तावेजो से हुआ धर्म परिवर्तन का खुलासा,

पति ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार,

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश,

अलखधाम कॉलोनी निवासी 44,
 वर्षीय राजकुमार झांझोट ने पत्नी  पर लगाए मकान और चार पहियाँ वाहन हड़पने के आरोप,

प्रेम विवाह के बाद पति ने ही पत्नी को पढ़ाया और प्रतियोगिता परीक्षा से उप निरीक्षक पद पर नौकरी लगवाई,

नौकरी लगने के बाद पत्नी ने कर ली दूसरी शादी,

पुलिस निरीक्षक पद पर पदस्थ रानी ने दूरभाष पर कहा मामला अभी न्यायालय में है। राजकुमार ने पूर्व की शादी छिपाकर मुझसे शादी की है जो की असंवैधानिक है।


उज्जैन में मंगलवार दोपहर को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर कार्यालय में 44 वर्षीय राजकुमार झंझोट पहुंचा और अपनी ही पत्नी पर अपने पुत्र का धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। राजकुमार ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि उसने वर्ष 2006 में रानी हुसैन नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह का रजिस्ट्रेशन नगर पालिका निगम में भी करवाया गया। वर्ष 2007 में एक पुत्र हुआ जिसका नाम प्रिंस झंझोट रखा गया। शासकीय दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र प्रिंस झांझोट के नाम से बने हुए है। राजकुमार ने अपनी पत्नी रानी की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में मदद की। वर्ष 2012 में रानी की नौकरी पुलिस विभाग में उप निरीक्षक पद पर लगी। राजकुमार का आरोप है की नौकरी लगने के बाद रानी ने अपने व्यवहार में परिवर्तन किया और घर में लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुत्र प्रिंस झांझोट का स्कूल में दाखिला कराया गया। जहां जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र प्रिंस झांझोट पिता राजकुमार झांझोट और माता रानी झांझोट के नाम के लगाए गए। वर्ष 2018 में रानी राजकुमार से अलग हो गई और इंदौर के न्यायालय में दहेज प्रताड़ना व भरण पोषण का केस लगा दिया। 
वही राजकुमार का आरोप है की रानी ने दूसरी शादी कर ली है और शासकीय दस्तावेज समग्र आईडी में रानी बेग हुसैन पति तारीख हुसैन लिखा गया है । वहीं पुत्र का नाम प्रिंस मलिक कर दिया गया है। राजकुमार के नाम चार पहिया वाहन और मकान पर भी रानी ने कब्जा कर लिया है। अब रानी मंदसौर जिले में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है । 

जनसुनवाई में आवेदन मिलने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर राजकुमार झंझोट की पत्नी रानी से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी न्यायालय में है। पुत्र जब बालिग होगा तभी उसकी समझ के अनुसार धर्म को लेकर निर्णय लिया जाएगा। राजकुमार ने पहले से ही एक शादी कर रखी है । पूर्व की शादी छुपा कर मुझसे शादी की गई।

वीडियो न्यूज देखें --